HTML Tags क्या है जाने हिंदी में ? Types Of Tags In HTML
HTML टैग क्या होते है? (What is HTML tags?)
अगर दोस्तों आप नहीं जानते की HTML टैग क्या होते है? (What is HTML tags?) तो आज में आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की HTML टैग क्या होते है? (What is HTML tags?) इसके साथ साथ में ये भी बताऊंगा की HTML में टैग्स कितने तरीके के होते है?
तो दोस्तों आपको पता होगा HTML क्या है? (What is HTML?) अगर नहीं पता तो निचे दिए आर्टिकल के लिंक पर क्लिक करके देख सकते हो की HTML क्या है? तो HTML क्या है ये कितने टाइप के होते है ? इन्हे जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पड़ियेगा।
Also Read: What Is HTML? - HTML क्या है जाने हिंदी में
तो अब बात करते है HTML टैग क्या है (What is HTML tag?)और ये कितने प्रकार के है? HTML टैग एक तरीके के कोड होते है जिन्हे HTML की कोडिंग में इस्तेमाल किया जाता है। HTML कुछ ऐसे दिखने वाले < > ब्रकेट्स के अंदर लिखे जाते है। हर टैग्स का अपना अलग काम होता है और बिना HTML के coding करना पॉसिबल नहीं है।
टीम बर्नर ली जिन्होंने डॉक्यूमेंट शेयरिंग के लिए WWW यानी World Wide Web का आविष्कार किया उन्होंने तब SOFTWARE ENQUIRE बनाया था।इसका काम था एक text document को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक पहुंचना। Browser और Server code के लिए Tim Berners Lee ने कुछ codes का आविष्कार किया जिन्हे इस्तेमाल करने के लिए कमांड दी जाती थी उसके बाद हमे आउटपुट मिलता था।
यही HTML कोड्स है HTML Tags इन्ही कोड्स से HTML के जरिये Web designingके काम में लिया जाता है।
Tags Example :
<html> .........</html><head>...........</head><title.............</title><br><hr>
HTML टैग्स के प्रकार
HTML में दो टाइप के टैग होते है कंटेनर टैग और नॉन-कंटेनर टैग। नॉन-कंटेनर टैग को Empty टैग भी कहा जाता है।
1. Container tags
Container tags उन्हें कहते है जिन्हे close किया जाता है। मतलब ये अगर आपने ये इस्तेमाल किया तो आपको इन्हे close करना ही पड़ेगा। जैसे की <HTML>..........................</HTML> इसके बीच में जो भी matter होगा वो तो होगा ही। कंटेनर टैग भी बहुत सारे होते है
जैसे की
HTML Tag - <html> .........</html>
Head Tag - <head>...........</head>
Title Tag - <title.............</title>
Body Tag - <body.........</body>
Paragraph Tag - <p>...............</p>
Bold Tag - <b>.......................</b>
Anchor Tag - <a href.........> ................... </a>
2. Non-Container tags
Non-Container Tags को खाली टैग्स भी कहते है इन टैग्स को क्लोज करने की जरुरत नहीं होती। ये बिलकुल Container Tags के बिलकुल उलटे होते है।
जैसे की
Line Break Tag - <br>
Horizontal Ruler Tag - <hr>
Image Tag - <img>
Container Tag -
1. HTML Tag <html> -
ये टैग HTML coding का मैं टैग होता है। इसे आपको क्लोज करना पड़ता है। पहले इसे लिखने के बाद ही और टैग्स का उसे होता है और दूसरे HTML टैग्स इसके अंदर आते है।
Example
<html>
<head>
<title>...............</title>
</head>
<body>
........................................
......................................
..............................................
...............................................
</body>
2. Header Tag <head> -
Header tag web page के header area के लिए इस्तेमाल किये जाते है। इसे कोड करने के बाद आप header section में titleया कोई अन्य tag लगाना चाहो तो लगा सकते हो।
Example:
<head>
<title>.................</title>
</head>
3. Title Tag <title> -
इस टैग का इस्तेमाल टाइटल लगाने के लिए किया जाता है और ये हेड टैग के बीच में लगाया जाता है।
Example:
<title>..........................</title>
4. Body Tag <body> -
Body Tag का इस्तेमाल content area के लिए होता है। इस tag के अंदर ही web page का सारा कॉन्टेक्ट लिखा जाता है। इस tag को HTML coding में सिर्फ एक बार इस्तेमाल किया जाता है।
Example:
<body>
.......................................
......................................
........................................
.......................................
</body>
5. Paragraph Tag <p> -
Paragraph tag का इस्तेमाल कॉन्टेक्ट में paragraph के लिए इस्तेमाल किया जाता है जब भी आप एक pragraph शुरू करो तो tag को लगा दो और जहा पर paragraph ख़तम हो रहा है वह क्लोज टैग लगा दो।
Example:
<body>
<p>........................................................................
..............................................................................
..........................................................</p>
</body>
6. Anchor Tag <a> -
Anchor tag का इस्तेमाल link देने के लिए किया जाता है। जैसे अगर आप चाहते हो जैसे कंटेंट में किसी एक particular word पे अगर कोई क्लिक करे।और किसी भी external या internal page पे जाए तो आप इस टैग का इस्तेमाल कर सकते हो।
Example:
<body>
.................................................
.........................<a href="Your Link Here"> Your Text Here </a>........
......................
</body>
Non-Container or Empty Tag -
1. Line Break Tag <br> -
Line Break Tag का इस्तेमाल आपके कॉन्टेक्ट में ब्रेक देने के लिए किया जाता है। जब भी आपकी लिखी हुई लाइन ख़तम हो जाती है तो आपको लाइन break tag का इस्तेमाल करना चाहिए इससे text straight line में नहीं रहता line by line आता है जिससे आपके web page की width control में रहती है।
Example:
<body>
.........................................................<br>
..............................................................
</body>
2. Horizontal Ruler Tag <hr> -
Horizontal Ruler Tag web pageमें Horizontal line देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ये tag thematic break specify करता है। अगर paragraph लिखते समय आप अपने topic को change करते हो तो इस tag को लगा के आप उन paragraph के बीच में horizontal line create कर सकते हो।
Example:
<body>
....................................
..................................
<hr>
.................................
...................................
</body>
3. Image Tag <img> -
Image Tag का इस्तेमाल web page में image add करने के लिए किया जाता है। src, alt, width, style, height ये सब img tag के attributes है जो की image tag के साथ इस्तेमाल किये जाते है। image की size और style adjust करने के लिए।
Example:
<body>
....................................
..................................
<img src"......">
.................................
...................................
</body>
निष्कर्ष
तो दोस्तों में आशा करता हूँ की आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। और आप समझ गए होंगे की HTML टैग क्या है?
आज के आर्टिकल में बस इतना ही। में आगे भी आपको और भी imformative आर्टिकल्स लिखता रहूँगा। अगर आपका टेक से सबंधित कुछ भी पूछना या कोई सुझाव देना हो तो निचे comment जरूर करियेगा। मै आपके comment का जवाब अवश्य दूंगा।
जय हिन्द वंदे मातरम
No comments for "HTML Tags क्या है जाने हिंदी में ? Types Of Tags In HTML "
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.