Event Blogging Kya hai? Event blog kaise create kare?
Event Blogging क्या है?(What is Event Blogging?) - हेलो फ्रेंड्स , अगर आपको नहीं पता की Event Blogging क्या है?What is Event Blogging? तो आज इस पोस्ट में बताने वाला हूँ की Event Blogging क्या हैं ? (What is Event Blogging?) और Event Blog कैसे बनाये ?(How to create Event Blog?) उससे पहले हम आपको बता दे की इवेंट ब्लोग्गिंग ऐसा प्लेटफार्म है जहा से आप बहुत कम समय में बहुत पैसे कमा सकते है। जितनी आप 2 महीने में ब्लॉग्गिंग करके कमा पाएंगे Event Blog बनाकर आप 2 दिन में कमा सकते है। लेकिन आपको इवेंट ब्लॉग बनाने का काम 2-3 महीने पहले करना पड़ता है क्युकी आपको blog किसी भी Festival या कह लो event के लिए Ready होना चाहिए तभी आप इवेंट ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमा सकते है क्युकी जब कोई बड़ा Festival आता है तो लोग इवेंट से मिलते जुलते सर्च करने लगते है जैसे की image, gif, quotes and videos etc. बस आप इवेंट (event) टारगेट करो उसपर पर काम शुरू करो फिर क्या पैसे कमाओ।
इवेंट ब्लॉग (Event Blog) ऐसा ब्लॉग है जिससे किसी त्यौहार के लिए टारगेट किया जाता है जैसे की हौली, रक्षा बंधन, दिवाली और ऐसे इंडिया में बहुत से त्यौहार है जिन्हे आप टारगेट कर सकते हो। इवेंट ब्लॉग्गिंग (Event Blogging) 30 से 40 दिन के लिए की जाती है इस समय लोगो का ध्यान ज्यादा तर शुभकामनाये देने पर होता है जैसे कोई आपका मैसेज सेंड करता है उसमे ज्यादातर लिखा होता है ''इस मैसेज पर क्लिक करे '' या लिखा होता की किसी ने आपको बहुत सुन्दर मैसेज भेजा है और निचे लिंक होता है जब आप उस लिंक पर क्लिक कर खोलते है तो उसमे आपके लिए किसी अन्य की ओरकी तरफ से शुभकामनाये दी गयी होती है।
Event Blogging क्या होता है ?
इवेंट ब्लॉग (Event Blog) ऐसा ब्लॉग है जिससे किसी त्यौहार के लिए टारगेट किया जाता है जैसे की हौली, रक्षा बंधन, दिवाली और ऐसे इंडिया में बहुत से त्यौहार है जिन्हे आप टारगेट कर सकते हो। इवेंट ब्लॉग्गिंग (Event Blogging) 30 से 40 दिन के लिए की जाती है इस समय लोगो का ध्यान ज्यादा तर शुभकामनाये देने पर होता है जैसे कोई आपका मैसेज सेंड करता है उसमे ज्यादातर लिखा होता है ''इस मैसेज पर क्लिक करे '' या लिखा होता की किसी ने आपको बहुत सुन्दर मैसेज भेजा है और निचे लिंक होता है जब आप उस लिंक पर क्लिक कर खोलते है तो उसमे आपके लिए किसी अन्य की ओरकी तरफ से शुभकामनाये दी गयी होती है।Event Blog कैसे Create करे?
1. Choose Upcoming Event
आपको पहले एक इवेंट (Event) सेलेक्ट करना होगा जिसपे आप ट्रैफिक पा के कमाई कर सके।
आप कोई भी फेस्टिवल choose कर सकते है जैसे-
- Holidays: इंडिया के अलावा काफी ऐसे देख है जिनमे ये त्यौहार प्रशिद्ध है जैसे Diwali, Wishes Quotes, Happy New Year, Happy Valentine Day, Christmas Event, etc.
- Sports: Cricket World Cup, FIFA World Cup, IPL, Olympic, Bigboss League, और भी बहुत से स्पोर्ट्स हे जिन्हे आप चुन सकते है।
इन फेस्टिवल की तैयारी 30 से 40 दिन पहले से ही करनी पड़ेगी ।
2. Keyword Research
Keyword research करना इवेंट ब्लॉग्गिंग (Event Blogging) में बहुत जरुरी होता है।इसके बिना आपका ब्लॉग सक्सेस नहो हो सकता क्युकी आपको पता ही नहीं होगा की लोग गूगल पर क्या सर्च कर रहे है।
इवेंट (Event) सेलेक्ट करके के बाद Most Important काम keyword Research करना होता है।
जैसे आपने दिवाली के समय पर ये keyword सर्च करते हो
- दिवाली wishes etc
सिर्फ आप ही नहीं और भी लोग है जो ऐसे ही कीवर्ड को सर्च करते है जिनमे "दिवाली " मामूली-सा कीवर्ड है।
3. Best Platform for Event Blogging
Blogger सबसे बेस्ट प्लेटफार्म है Event Blogging के लिए लेकिन आप थोड़े Advance है तो आप Wordpress चुन सकते है।
Blogger
- ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको किसी भी होस्टिंग की जरुरत नहीं होती है।
- फ्री Responsive टेम्पलेट से आप अपने ब्लॉग को responsive बना सकते हो।
- ट्रैफिक सँभालने के लिए ब्लॉगर बेस्ट है।
Wordpress
- वर्डप्रेस SEO के नजरिया से Best है।
- आपको इसमें थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
- इसमें आपको एक Theme खरीदने की जरूरत होती है।
Blogger पर ब्लॉग कैसे बनाते है ये मैंने पहले ही एक Post में बताया है अगर आप जानना चाहते है तो निचे लिंक पर क्लिक कर जान सकते है लेकिन आपको HTML नहीं आती तो आप इवेंट ब्लॉग्गिंग कैसे करेंगे? लेकिन हम आपकी इस प्रॉब्लम को सोल्व किये देते है आने वाली पोस्ट में हम आपको फेस्टिवल स्क्रिप्ट देंगे जिन्हे आप अपने ब्लॉग में आसानी से लगाकर पैसे कमाते सकते है।
मैंने जैसे की बताया की blogger पर blog कैसे बनाते है उस आर्टिकल को पड़े पड़ने के बाद जैसे की उसमे बताया है वैसे ही स्टेप फॉलो कर blog बनाये निचे स्टेप्स को Follow करे ।
इन स्टेप्स को फॉलो करे
1. ब्लॉगर के theme ऑप्शन पर जाये और मोबाइल सेटिंग पर क्लिक करे।
2. No. Show desktop theme on mobile devices को सेलेक्ट कर के Save कर ले।
3. अब आप नीचे आएंगे तब आपको Revert to classic themes पर Click कर के Revert to classic theme को सेलेक्ट करे।
4. Change NavBar में आपको Blue का ऑप्शन दिख रहा होगा उसको off कर दे Save कर ले।
5. Script कॉपी करे और जहां आपको अन्य ब्लॉग का लिंक दिखेगा उसे रिमूव कर अपना लिंक डाल कर सेव कर दे।
6. आपको जहां Place your adsense code दिखेगा वहां अपना ad code लगा ले।
आपको script लिखने की ज़रूरत नहीं है क्योकि में आने वाले Article में आपको सभी Festival की script मुफ्त में दूंगा। जिससे आपको और भी आसानी होगी।
निष्कर्ष
Event Blogging Kya hai? Event blog kaise create kare? तो मै आशा करता हूँ मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुस्ट होंगे अगर आपको इवेंट ब्लॉग्गिंग (Event Blogging) के बारे में अधिक जानकारी है तो अपने idea देकर हमारे Readers की मदद कर सकते है या किसी का कोई सवाल हो तो निचे Comment करके जरूर बताये क्युकी में उस comment का रिप्लाई जरूर दूंगा
Hi
ReplyDeletehello
Delete