अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये ? How to make your name ringtone? In 2020
हेलो दोस्तों, स्वागत है आपका technoraman.com में। आज का टॉपिक काफी ख़ास है क्युकी आज में आपको एक ऐसी ट्रिक बताऊंगा जिससे की आप अपने नाम की रिंगटोन बना सकते है वो भी बिलकुल प्रोफेशनल टाइप का आपने प्ले स्टोर पर ऐसे काफी Apps देखें होंगे जो कहते है की आपन अपने नाम से रिंगटोन कैसे बना सकते है लेकिन दोस्तों हमने भी ऐसे Apps Try किये है जो बिलकुल बकवास है जो किसी काम के नहीं है वो बस दावा करते है की आप अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये ? लेकिन दोस्तों आज के इस आर्टिकल में अगर आप इस ट्रिक के बारें में जानोगे तो आपको पता चलेगा की ये रिंगटोन इतने कमाल का बनेगा की सुनने वाले भी कहेंगे की ये रिंगटोन आपको कहाँ से डाउनलोड किया या मिला।
3. उसके बाद आपके सामने के सर्च बॉक्स (search Box) आएगा उसमे अपना नाम सर्च करें जैसे की मैंने स्क्रीनशॉट में सर्च करके दिखया है कुछ उसी प्रकार आपको भी सर्च करना है।
4. उसके बाद आपको कोई भी रिंगटोन पसंद आयी हो तो आपको Click here go to download page पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपकी ये रिंगटोन डाउनलोड हो जाएगी।
![]() |
How to make and download your name ringtone? |
अगर आपको अपने नाम से रिंगटोन बनानी है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पड़ना तभी आपको पता चलेगा की आप अपने नाम से रिंगटोन कैसे बना सकते है। तो चलिए दोस्तों आखिर बात करते है की आप अपने नाम का रिंगटोन कैसे बना सकते है।
1. सबसे पहले आपको FDMR को अपने ब्राउज़र में सर्च करना है या जहां FDMR लिखा हुआ है आप उसपे क्लिक करके भी रिंगटोन बनाने वाली वेबसाइट पर जा सकते है।
2. वेबसाइट open हो जाने के बाद सर्च रिंगटोन (Search Ringtone) पर क्लिक करें जैसे निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है ठीक वैसे ही।
3. उसके बाद आपके सामने के सर्च बॉक्स (search Box) आएगा उसमे अपना नाम सर्च करें जैसे की मैंने स्क्रीनशॉट में सर्च करके दिखया है कुछ उसी प्रकार आपको भी सर्च करना है।
4. उसके बाद आपको कोई भी रिंगटोन पसंद आयी हो तो आपको Click here go to download page पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपकी ये रिंगटोन डाउनलोड हो जाएगी।
उसके बाद दोस्तों आप इस रिंगटोन को अपने फ़ोन में सेट कर सकते है अगर दोस्तों आपको नहीं पता की रिंगटोन कैसे सेट करते है तो आपको इसके बारें में भी बता देता हूँ की रिंगटोन सेट कैसे करते है।
1. आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना है उसके बाद आपको थोड़ा स्क्रॉल करना है फिर आपको Sound & Vibration का ऑप्शन दिखेगा फिर उसपे आपको क्लिक करना है।
2. जब आप Sound & Vibration सेटिंग के अंदर होंगे तो आपको Phone Ringtone दिखाई देगा उसपर क्लिक कीजिये उसमे आपको एक Local Ringtone का चयन करना है।
3. उसके बाद आप फाइल मैनेजर में आ जायेगें उसमे आपको डाउनलोड फोल्डर का चयन करना है आपने जो भी रिंगटोन डाउनलोड की थी उसपर long Press करेंगे तोह आपको set as ringtone पर क्लिक करना है उसके बाद आपकी रिंगटोन आपके फ़ोन में सेव हो जाएगी।
तो दोस्तों हमने आज इस आर्टिकल में जाना की अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये और डाउनलोड करें ? How to make and download your name ringtone? अगर आपको ये ट्रिक पसंद आयी हो और आपको कोई सलाह या कोई सवाल हो तो प्लीज आप अपने विचार कमेंट करके जरूर बताना क्युकी ये हमारे लिए आवश्यक है। तो दोस्तों आपको इस आर्टिकल को पड़ने के लिए धन्यवाद।
ये भी पढ़े -
Ncie
ReplyDeleteThis paragraph gives clear idea for the new viewers of blogging,
ReplyDeleteawesome article visit my profile
ReplyDelete